प्रशासनिक शब्दावली (अंग्रेजी-हिंदी) /
Glossary of Administrative Terms (English-Hindi)
भारत सरकार वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय (उच्चतर शिक्षा विभाग)
- नई दिल्ली वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग 2023
- xxiii, 565p. paperback
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, उच्चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, 1961 में अपनी स्थापना के समय से ही, सरकार द्वारा उसे सौंपे गए शब्दावली निर्माण के कार्य में पूर्ण रूपेण संलग्न रह कर निरंतर नई-नई दिशाओं में प्रगति पथ पर अग्रसर है। आयोग के अब तक के अधिकांश प्रकाशन तथा क्रिया कलाप उच्च शिक्षा में हिंदी तथा भारतीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होते रहे हैं। प्रशासनिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के तेजी से बढ़ते अनुप्रयोग को देखते हुए प्रशासनिक शब्दावली ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में जन सामान्य, छात्रवृंद इत्यादि सब में मोबाइल फोन का प्रयोग बहुत बढ़ गया है। मोबाइल फोन की बढ़ती लोकप्रियता तथा सरकार के डिजिटल इंडिया के संकल्प को वास्तविक एवं व्यावहारिक रूप देने के लिए आयोग अपने लोकप्रिय प्रकाशन 'प्रशासनिक शब्दावली' के मोबाइल ऐप को एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध करा रहा है। इसमें शब्दावली के अंग्रेजी हिंदी तथा हिंदी-अंग्रेजी दोनों रूपांतर खोजने की सुविधा है। जिसे भविष्य में अन्य भारतीय भाषाओं में भी सुलभ कराने की योजना है। प्रयोक्ताओं को सामग्री सुलभ कराने के लिए प्रशासनिक शब्दावली के इस मोबाइल ऐप का शुभारंभ करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। आयोग क्रमशः अन्य विषयों की शब्दावलियों को भी ऐसे ही ऐप के माध्यम से प्रयोक्ताओं को सुलभ कराएगा। यह भी आशा की जाती है कि शब्दावली का यह ऐप, एंड्रायड ऑपरेटिंग प्रणाली के अतिरिक्त अन्य ऑपरेटिंग प्रणालियों पर भी उपलब्ध हो सकेगा।
9788192833088
Public Administration--Terminology Government Terminology--Dictionaries Public Administration