उत्तर कबीर नंगा फ़कीर /
क. एन. तिवारी
- नई दिल्ली गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति 2020
- ix, 228p.
उपन्यास 'उत्तर कबीर नंगा फकीर' महात्मा गाँधी और संत कबीर ,दोनों के सपनों के भारत पर लिखा गया है। क्योंकि गाँधी के सपनों के भारत से भिन्न कबीर का सपना नहीं था ।वह भी देश की तरक्की के लिए आजादी के बाद देश का स्वरूप कैसा बने, इस मसले पर कबीर गाँधी से बहुत करीबी से जुड़ते हैं ।यह उपन्यास तीन सोपानों से गुजरता है।